“कुल 05 आरोपी गिरफ्तार-
*मार्शल गुट*-
(1) मार्शल यादव पिता धनसिंह यादव उम्र 21 साल मिट्ठूमुड़ा राजीव गांधी नगर दर्री तालाब थाना जूटमिल जिला रायगढ़
(2) विकास चौहान पिता कुंज बिहारी चौहान उम्र 21 साल निवासी बजरंगडीपा थाना जूटमिल
(3) बिदा यादव पति मार्शल यादव उम्र 25 साल मिट्ठूमुड़ा राजीव गांधी नगर दर्री तालाब थाना जुटमिल जिला रायगढ़
फरार संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी पिता बादल भट्ट उम्र 22 साल निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी थाना जुटमिल
• प्रेम और लोकेश का गुट-
(4) प्रेम सारथी पिता बुटूराम सारथी उम्र 18 साल निवासी जूटमिल सामने गली मिट्ठूमुड़ा थाना जूटमिल
(5) लोकेश चौहान पिता मोतीराम चौहान उम्र 18 साल निवासी गांडापारा मिट्ठूमुड़ा थाना जूटमिल
• आरोपियों से जप्त
एसी आऊटडोर, सायकल, ऑक्सीजन सिलेण्डर, सोने, चांदी के आभूषण कीमती 5,16,000 रूपये व नकद 4,000 रूपये कुल जप्ती मशरूका 5,20,000 रूपये•
• रायगढ़। पिछले माह थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक कॉलोनी के एक के बाद एक दो सूने मकानों में चोरी की वारदात को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा शहर में चोरी की वारदातों में कड़ी आपत्ति जताते हुये चोरियों में अंकुश लगाने नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली तथा साइबर सेल प्रभारी को अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को अलर्ट कर पूर्व में चोरी, लूट, नकबजनी के वारदातों में सक्रिय आरोपियों की गतिविधियों पर निगाह रखने और सूचना संकलन सुदृढ़ कर जल्द से जल्द माल मुलजिम की पतासाजी का निर्देश दिया गया था।
सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में हाल ही में चोरी वारदातों में अज्ञात आरोपियों के तरीका ए वारदात का एनालिसिस किया गया, CCTV फुटेज खंगाले गये तथा मुखबिर से जानकारी लिये, जानकारी मिला कि जेल से छूटने के बाद आदतन बदमाश मार्शल यादव अपने साथी संजय भट्ट और विकास चौहान के साथ मिलकर फिर सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वहीं मिठूमुड़ा का प्रेम सारथी और लोकेश चौहान भी अपना गुट बनाकर शहर में चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
कोतवाली टीआई सनिप रात्रे ने इन संदिग्धों पर निगाह रखकर सूचना देने अपने स्टाफ और मुखबीरों को लगा रखे थे कि पिछले दिनों बदमाश मार्शल यादव और विकास चौहान के द्वारा सोने चांदी के जेवरातों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय होकर इंदिरा नगर के पास घेराबंदी कर आरोपी मार्शल यादव और विकास चौहान को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिनसे कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपने साथी संजय भट्ट के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किये है। आरोपी मार्शल यादव और विकास ने बताया कि वे चोरी में मिलें सीने चांदी के जेवरातों, नगदी को आपस में बांट लेते थे। आरोपी मार्शल यादव ने अपनी पत्नी बिंदा यादव के जरिये चोरी के कुछ सामनों को फेरी कर कबाड़ करने वालों के पास बेच देना बताये हैं। आरोपिया बिंदा यादव को भी मामलों में आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा कारित अपराध के संबंध में थाना कोतवाली में सिद्धिविनायक कॉलोनी, वृंदावन चौक बजरंग मोटर्स, जिला अस्पताल रायगढ़, सोनिया नगर, ढिमरापुर स्थित रेड क्वीन होटल में चोरी पर अपराध (अप.क्र. 489,480,483, 404,312,132/2023) दर्ज है। शहर के अन्य स्थानों से चोरी सोने-चांदी की मशरूका के संबंध में पृथक से धारा 41(1-4) CrPC/379 IPC की कार्रवाई की गई है।
वहीं चोरी के सोने चांदी के जेवरातों की बिक्री के लिये कारगिल चौक पर घूम रह संदिग्ध युवक प्रेम सारथी और लोकेश चौहान दोनों निवासी मिठुमुडा जूटमिल को हिरासत में लिया गया। दोनों को एक साथ रात के समय संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की सूचनाएं कोतवाली पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद से दोनों पर नजर रखा गया था। आरोपी प्रेम सारथी और लोकेश चौहान ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि दोनों ने पिछले साल रेलवे बंगला पारा, सावित्री नगर, मोदीपारा, कोतरारोड के मकानों में चोरी किये थे। इस साल दोनों ने अशोक विहार कॉलोनी, रुकमणी विहार और राजीव नगर के मकानों को अपना निशाना बनाये थे, जहाँ इन्हें सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम प्राप्त हुआ था (थाना कोतवाली में अप.क्र. 399,83,68/2023 एवं 1248, 1201/2022 दर्ज) आरोपियों ने चोरी के माल को आपस में बटवारा कर कुछ सामानों को उड़ीसा संबलपुर में बिक्री कर रुपए बंटवारा कर लेना बताये हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के कई समानों की बरामदगी आरोपियों के घर से की गई है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनिप रात्रे के नेतृत्व पर चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी की कार्यवाही की गई।
• आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी मार्शल यादव थाना जुटमिल का निगरानी बदमाश है तथा आरोपी विकास चौहान और संजय भट्ट को जूटमिल पुलिस द्वारा गुडा सूची में लाया गया है। आरोपियों पर जूटमिल धाने में चोरी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट, मारपीट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के अपराध दर्ज हैं तथा समय-समय पर जूट मिल पुलिस आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। आरोपी प्रेम सारथी हत्या के प्रयास मामले में आरोपी रहा है।






