
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ शहर से सटे ग्राम अमलीभौना में नेशनल हाईवे 49 के किनारे 1 जुलाई को किसी युवक की लाश पाई गई थी। लाश के पास ही पल्सर मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर जूट मिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे एवं अपने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने जांच के उपरांत यह पाया कि मृतक के साथ पहले मारपीट की गई होगी एवं किसी भारी ठोस वस्तु से चोट पहुंचने की वजह से मृतक की जान चली गई होगी। मृतक की पहचान गढ़ उमरिया निवासी मनीष पंडा के रूप में की गई। जिसके बाद घटना के क्लू जुड़ते चले गए और पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के आदेश के पश्चात साइबर सेल पर्यक्षण अधिकारी धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा अपने फुल फॉर्म में आते हुए। अंधे कत्ल का खुलासा करने में जुट गए। दीपक मिश्रा के बारे में यह प्रचलित है कि उनके द्वारा बहुत ही कम समय में पूरे जिले में कहीं भी हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी जाती है।

दीपक मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेवारी देने के पश्चात मिश्रा सक्रिय होते हुए। मृतक के घरवालों, पड़ोसियों दोस्तों परिचितों से जानकारी एकत्रित करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तब मिश्रा जो चाहते थे वह क्लू उन्हें मिल गया। जिसके बाद उन्होंने कबीर चौक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली युवती सरिता पटेल को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर सरिता ने अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्याकांड में शामिल अपने पूर्व प्रेमी हरदी झरिया निवासी महेंद्र पटेल का नाम उगल दिया। महेंद्र पटेल की पता साजी करने पर वह घर से फरार मिला। पुलिस के द्वारा महेंद्र पटेल के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उसका लोकेशन नजदीक के ग्राम धनगर पाया गया गया। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और सरिता – महेंद्र की जमकर खातिरदारी करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया

हत्या के मामले में कई पेचीदे प्रश्न है. जैसा कि पुलिस थ्योरी में बताया गया है कि कार में सवार मनीष पंडा महेंद्र पटेल सविता पटेल कार को सड़क के किनारे खड़े कर. अंदर खेत की तरफ चले गए तो फिर मनीष पंडा को मारने के लिए जैक, रॉड चक्का पाना घटनास्थल पर कैसे पहुंच गया ? मृतक मनीष और सरिता बाइक से कहां जाने के लिए निकले थे ? सड़क के किनारे रात के अंधेरे में खड़ी महेंद्र पटेल की कार कैसे देख ली गई ? यदि मनीष पंडा की पूर्व नियोजित हत्या करने का प्लान बनाया गया था। तो महेंद्र पटेल के द्वारा कार में घातक हथियार डंडा, हाकी, तलवार, फरसा, कुल्हाड़ी,कत्ता,चाकू आदि क्यों नहीं लाए गए थे। जबकि मृतक हत्यारे से ज्यादा ताकतवर रहा होगा। हत्यारे को सरिता पटेल का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है तो वर्तमान में उसके कितने आशिक और है। उन्हें भी बुलाकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जानी चाहिए।








