🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़.. आगामी विधानसभा का काउंट डाउन शुरू होते ही दोनों ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो चुकी है। जहां कल ओम माथुर ने ज्यादा चहकने,चमकने की लगे कोशिश में लगे भाजपाइयों को खूब खरी-खोटी सुना कर पार्टी के हित में कार्य करने पर जोर दिया। वही आज नगर पालिका निगम के एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य मंत्री वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद संजय देवांगन ने अपने पद से मुक्त होते हुए महापौर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
संजय देवांगन ने पत्र में स्पष्ट रूप से महापौर पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि वे महापौर के गलत निर्णयो, लगातार अपमानित करने की वजह से अपने पद से भार मुक्त हो रहे हैं।वे महापौर के गलत निर्णयो को सहन करने की स्थिति में नहीं है और वे उनके गलत कार्यों में साथ नहीं दे सकते हैं। उनके लिए उनके वार्ड वासी सर्वोपरि है।








