🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की कार्यकारिणी को अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा 2 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर भंग कर दिया गया था. यह अविश्वास प्रस्ताव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर था . इन आरोपों की जांच अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्रा एवं भरत राज पाण्डेय करेंगे . विदित रहे कि 2 अगस्त को रायगढ़ जिला बार रूम मे एक आम सभा रखी गई थी. इस आमसभा में प्रमुख विषय वस्तु कार्यकारिणी की अक्षमता और आर्थिक अनियमितता था. इन मुद्दों पर चर्चा और बहस के बाद ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी.जिस वजह से पूरी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था. कार्यकारिणी भंग होने के पश्चात आगे की कार्यवाही के लिए. सीनियर अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह को प्रशासक नियुक्त किया गया था.ऐसे में अब प्रशासक की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए जांच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. ये जांच अधिकारी अनियमितताओं की पूरी जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रशासक एडवोकेट सत्येंद्र कुमार सिंह को देंगे. इसके बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी. अधिवक्ता संघ के नए चुनाव की तिथि का भी ऐलान किया जा सकेगा.
इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए प्रशासक एडवोकेट सत्येंद्र कुमार सिंह बताया कि 2 सदस्यीय टीम बनाई गई है. यथाशीघ्र भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी.








