पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेमभुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास कुमार पाटले के द्वारा नोबेल कोरोना वायरस कोविद 19 का संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में शासन प्रशासन द्वारा धारा 144लागू कर लॉक डॉउन का पालन कराने एवम महामारी से बचाव के संबंध मेब्लॉगों को जागरूक करने निर्देशित किया गया है शासन प्रशासन द्वारा वर्तमान में संक्रमण के रोकथाम हेतु गुटखा सिगरेट शराब की बिक्री पर प्रातिबन्ध लगाया गया है आज दिनक 02/05/2020 को निधि मुर्रा मिल सरसींवा रोड बगईजोर में सोनू अग्रवाल द्वारा अवैध राजश्री गुटखा बिक्री हेतु रखना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 2 खाखी कार्टून में 4 बोरियो में भरा हुआ200पैकेट राजश्री गुटखा एवम उसके साथ मिलने वाला तम्बाकू 4 बोरियो में कुल 200 पैकेट कीमती 25000 रुपये को ज़ब्त कर थाना सराईपाली में अपराध क्रमांक151/2020धारा 188.269.270भादवी क़ायम कर विवेचना में लिया गया।