आरक्षक ने दोस्त की पत्नी को भेजा अश्लील मेसेज, समझाइश पर दी जान से मारने की धमकी
पुलिस के आरक्षक ने अपने ही साथी की पत्नी को अश्लील मेसेज भेजा जब उसने समझाईश दी तो उसे जान से मारने की धमकी दे दी। मामले की जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि चौथी बटालियन शासकीय निवास में रहने वाले आरक्षक दिनेश राजवाड़े ने अपने साथी सैनिक की पत्नी को वॉट्सएप्प पर अश्लील मेसेज भेजे जिस पर पीडि़ता भड़क उठी और आरक्षक को दोबारा ऐसा ना करने की समझाइश दी। जब पीडि़ता ने पूरी बात अपने पति को बताई तो उसने भी फोन कर आरक्षक को समझाईश दी लेकिन आरोपी आरक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी।
पीडि़ता ने थाना पहुँच लिखित शिकायत देकर जान का खतरा बताया है। पीडि़ता का कहना है कि दिनेश द्वारा उसे गलत नियत से मैसेज किया गया है व आरक्षक पति के ड्यूटी पर बाहर रहने के कारण उसे व बच्चो को दिनेश से जान का खतरा है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरक्षक दिनेश जांगड़े के खिलाफ धारा 506,509 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।