🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ … भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी संभावित 14 सितंबर को रायगढ़ के उबड़ खाबड़ अतिक्रमण से ग्रसित कोड़ातराई हवाई पट्टी पर उतरकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे। एक तरह से उनके द्वारा चुनावी प्रचार किया जाएगा। मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा में उत्साह का संचार हो रहा है एवं जिला प्रशासन प्रधानमंत्री की अगुवाई करने में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक रहे हैं। उजाड़ एवं खंडहर हो चुके हवाई पट्टी का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है। कई वर्षों के पश्चात कोड़ातराई हवाई पट्टी के बहुतेरे दिन फिरेंगे। हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग वायर कबाड़ियों के यहां किलो के मोल बिक चुके हैं। पूरी तरह से उखड़ चुकी रनवे सड़क कई वर्षो से उद्धार की बाट जोह रही थी। आगंतुक मेहमान कक्ष शराबियों अनैतिक कार्यों का अड्डा बन चुका था। हवाई पट्टी जितने क्षेत्रफल में थी उसमें अवैध अतिक्रमण की बाढ़ आ गई थी। उक्त सभी कार्यों के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को अपनी ऊर्जा खपानी पड़ेगी। तब जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोड़ातराई हवाई पट्टी पर उतरेंगे। वैसे वैसे उक्त हवाई पट्टी पर लाखों रुपए खर्च कर देना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है क्योंकि उक्त क्षेत्र इतना बड़ा नहीं है कि उसे एयरपोर्ट बनाने की घोषणा नरेंद्र मोदी कर सके। जिला प्रशासन के तमाम कोशिशें के बावजूद हवाई पट्टी से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है और ना ही भूमि का अधिग्रहण किया जा सका है।
जिंदल एयर स्ट्रिप पर मोदी जी का हवाई जहाज उतरवाना सही रहता एवं उसी के आसपास खाली भूखंड, मैदान पर जनसभा का आयोजन किया जाना चाहिए था। यदि मोदी जी की जनसभा वही की जाती तो शायद रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़, सारंगढ़ विधानसभाओं पर भाजपा की कुछ पड़ मजबूत हो सकती थी। लेकिन यह भी तय है कि उक्त सारी विधानसभाएं कांग्रेस की झोली में जानी सुनिश्चित है।
मोदी जी के रायगढ़ आगमन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अतिरिक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बड़े-बड़े भाजपा नेताओं का जमावड़ा रायगढ़ में लगने लगा है और यह सभी नेता प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्था देखने के लिए कोड़ातराई पहुंच कर जिला प्रशासन को दिशा निर्देश देने में लगे हुए हैं। मोदी जी के आगमन से लेकर गमन तक का प्रोटोकाल कलेक्टर के द्वारा तय किया जाना है। भाजपा नेताओं के द्वारा केवल मंच पर किन-किन अतिथियों को मंचासीन करवाना है। Vvip,vip आदि गैलरीयों में किन-किन को प्रवेश करवाना है एवं हवाई पट्टी पर किन नेताओं के द्वारा स्वागत करवाना है। इसकी सूची ही प्रशासन को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं कर सकते। जो करना होगा वह रायगढ़ कलेक्टर तय करेंगे।
जुमलेबाज,फेकू के नाम से जाने पहचाने जाने वाले से भी बहुत बड़ा फेका गया है शहर के जुमलेबाज ने, जिसके द्वारा यहां तक फेंका गया है की रायगढ़ को वे पेरिस बना देंगे. पैड मीडिया के द्वारा एक व्यक्ति विशेष के नाम की माला जपी जा रही है। कूप मंडुक 5 सालों तक गायब रहकर व्यवसाय करने वाले चुनाव के समय अचानक से प्रकट होकर भाजपा से टिकट मांगने वाले के द्वारा कुछ मीडिया वालों को मैनेज कर यह अफवाह जोर-जोर से फैलाई जा रही है कि सरिया में उनकी आमसभा में एकत्रित लगभग 20 हजार लोगों की भीड़ को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोड़ातराई में होने वाली सभा में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया एवं निवेदन किया। अरे भैया क्या केवल आर्केस्ट्रा सुनने के लिए 40 गांव से 20 हजार की भीड़ भला कभी एकत्रित होती है। रायगढ़ की मीडिया पर नाज करने वालों जरा दिमाग लगा कर सोचो कि रायगढ़ के रामलीला मैदान में दशहरा उत्सव के अवसर पर भी इतनी भीड़ इकट्ठी होती है क्या ? सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि प्रधानमंत्री की आमसभा में क्या 20 लाख लोग आएंगे ? कोड़ातराई हवाई पट्टी पर कितने लोगों के एकत्रित होने की क्षमता है ?