🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़.. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 तारीख को रायगढ़ आगमन हो रहा है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन कड़े एक्टिव मोड में आ चुके हैं मोदी की सभा में अफरा तफरी ना हो इस कारण पूरी तैयारी की जा रही है। पूरे छत्तीसगढ़ से पुलिस रायगढ़ आ रहा है एवं सभा में जाने वाले प्रति व्यक्ति की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है एवं सभा स्थल में पहुंचने वाले सभी की बैठक व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था की गई है उस पर ध्यान रखकर आगे बढ़ा जा सकता है. अन्यथा आप घर बैठे टीवी पर मोदी जी की आम सभा को देख एवं सुन सकते हैं।



भाजपा से टिकट के दावेदार शक्ति प्रदर्शन में लगे…. भाजपा से टिकट पाने के अति उत्साहित कुछ लोग अति उत्साहित होकर बैनर एवं पोस्ट के माध्यम से स्वयं को कट्टर भाजपाई बतलाने में लगे हुए हैं। जो पिछले 5 वर्षों से कभी भी जनता के बीच में नहीं आए हैं और ना ही भाजपा के द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन मे शामिल हुए हैं। मगर ऐसे लोगों के द्वारा अपने टिकट की दावेदारी पेश करना मतलब अपने धन बल का सहारा लेना। जनबल जिनके पास ना के बराबर है। पैड मीडिया को हजार 2000 देकर अपने पक्ष में समाचार वायरल करवाए जा रहे हैं ताकि उसे हाई कमान तक पहुंचाया जा सके। मोदी से ज्यादा फेकू जुमलेबाजो की रायगढ़ में कोई कमी नहीं है। इनके द्वारा 200 लोगों की उपस्थिति को 20,000 लोगों की उपस्थित बतलाई जाती है। इनका मकसद यह है कि रायगढ़ के मतदाताओं को पैसे से खरीद कर अपने पक्ष में मतदान करवा सके परंतु रायगढ़ की जनता भोली भाली अवश्य है मगर मूर्ख नहीं है। मतदाता हर चेहरे को अच्छे से जानते पहचानते हैं।
कांग्रेस के द्वारा काली पट्टी लगाकर विरोध करने का मंसूबा अधूरा रह जाएगा.. कांग्रेस के छुटभैया नेताओं के द्वारा काली पट्टी लगाकर प्रधानमंत्री का विरोध करना बतलाया जा रहा है किंतु सभा स्थल तक पहुंचना इनके लिए बहुत टेढ़ी खीर होगी क्योंकि बाहर से आए पुलिस बल के सामने की कोई चलने वाली नहीं है और ना ही इनको कोई जानता पहचानता होगा। विरोध करने पर इनको पुलिस की लाठी का एवम भाजपाइयों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ सकता है।