🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़… जैसे-जैसे चुनाव का काउंटडाउन होते जा रहा है। वैसे वैसे दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार एवं जनसंपर्क शुरू कर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को लुभाया जाने लगा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बतलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के करता हूं के द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का गुणगान एवं बखान किया जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से जयंत, शंकर लाल तो वहीं भाजपा की तरफ से सुनील,विकास के द्वारा पौधा रोपण, मंदिरों में अभिषेक,छठी, दशकर्म में शामिल होकर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे है। मृतक को मरनो उपरांत बहुत बड़ी क्षति बतलाकर सहानुभूति के वोट बटोरने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिन लोगों के द्वारा इस तरह की नाटक नौटंकी की जा रही है उनको टिकट नहीं मिलने के पूरे आसार हैं। हजार,दो हजार रुपए देकर पैड मीडिया के सहारे स्वयं को जन नेता बतलाने पर तुले हुए हैं. पैड मीडिया की वास्तविकता हाई कमान भी भली भांति समझ रही है. टिकट देने वाले कोई अनपढ़, गवार,मूर्ख नहीं है जो पैड मीडिया की खबरों पर ध्यान देकर टिकट का वितरण कर दे. रायपुर एवं दिल्ली में बैठे नेताओं को पैड मीडिया के समाचार पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। जिनको टिकट दी जानी है उनके नाम पहले से ही तय कर दिए गए हैं। दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा के द्वारा समय आने पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। तब पैड मीडिया का सहारा लेकर राजनीति चमकाने वाले पैड मीडिया वालों को खोजना शुरू कर देंगे। शंकर जयंत सुनील अपने द्वारा दिए गए पैसे का तगादा मारना शुरू कर देंगे और पैड मीडिया वाले गधे के सिंग की तरह से गायब हो जाएंगे। जो चुनाव होने के उपरांत ही जीतने वाले प्रत्याशियों के खेमे में दिखाई देंगे और स्वयं को उनके करीबी बतलाने का प्रयास करते नजर आएंगे।