टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर साप्ता. अखबार एवम वेब पोर्टल न्यूज “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ अग्रोहा धाम रायगढ़ के लोकार्पण पर अग्र समाज वर्तमान एवं पूर्व सांसदों, मंत्रियों,विधायको का जमावडा एकत्रित कर अपनी राजनीति पहुंच बतलाने का प्रयास किया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को मजबूरी वश आमंत्रित करना पड़ा क्योंकि भविष्य में इन्हीं दो लोगों के द्वारा रायगढ़ के विकास के लिए सहमति एवं मदद प्रदान करने से ही आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. अग्रोहा धाम के लोककर्पण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विधायक राजेश अग्रवाल,गौरीशंकर अग्रवाल,नवीन जिंदल,आदि अग्र समाज के लोग उपस्थित रहे.
अग्रवाल धाम के अध्यक्ष ने अपने जोशीले उद्बोधन में अग्रसेन चिकित्सालय,अग्रसेन कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री से जमीन की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के द्वारा यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया. छत्तीसगढ़ के कद्दावर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा इन कार्य करने में ध्यान देना चाहिए. (1) किसी गरीब की लड़की की शादी धन की कमी के कारण ना हो रही हो (2) धन की कमी की वजह से किसी की शिक्षा प्रभावित हो रही हो. तो 50 करोड रुपए की लागत से बना अग्रोहा धाम किसी काम का नही है.इसलिए यदि ये कार्य किए जाते है तो ये कार्य अग्रोहा धाम बनाने से बेहतर होंगे.मंच पर मनचस्थ देश के नामी गिरामी उद्योगपति जिंदल को उद्बोधन के लिए आमंत्रित ना करना उनका अपमान करना सरीखा लगा.यह कारण लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया और लोग इसे पूरी तरह से भाजपा समर्पित कार्यक्रम बतलाने से ना चुके. लोगों का कहना है कि यदि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो नवीन जिंदल को विशिष्ट अतिथि का दर्जा देकर आमंत्रित किया जाता.
सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट के द्वारा रायगढ़ में बनाए गए स्कूल, कॉलेज, मंदिर, धर्मशाला, अस्पताल,के मुकाबले अग्रोहा धाम बनाया जाना किरोड़ीमल जी के द्वारा किए गए दान की तुलना में एक प्रतिशत का भी दान नहीं है. सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट के द्वारा निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद शुक्ला रायगढ़ आए थे.अग्रोहा धाम के ट्रस्टियों को चाहिए कि उनके द्वारा जीर्ण शीर्ण होती,बिक रही, कब्जो की भेंट चढ़ती,किरोड़ीमल जी की संपत्तियों का ध्यान कर उनका काया कल्प, जीर्णोधार करवाया जाना चाहिए.दांतव्य ओषधालय,बुजी भवन, महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय, अशरफी देवी महिला चिकित्सालय,भरतकूप,गौरी शंकर मंदिर पॉलिटेक्निक कॉलेज,डिग्री कॉलेज, सेठ किरोड़ीमल कॉलोनी,आदि को नया रूप देना ही बहुत बड़ी समाज,मानव सेवा होगी. पॉलिटेक्निक कॉलेज के दोनों छात्रावास अंतिम सांसे गिन रहे हैं उनको आक्सीजन प्रदान कर नया जीवन दिया जाना चाहिए.







