रायगढ़—– अगर माने तो चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले जितने ऊपर से सीधे-साधे एवं नरम दिल दिखलाई देते हैं अंदर से वह उतने ही अपराधियों के लिए सख्त माने जाते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल शाम 7:30 बजे रायगढ़ शहर के टीवी टावर रोड स्थित प्राची विहार कॉलोनी में हुए हत्याकांड के दूसरे आरोपी को महज 20 घंटे के अंदर ही धर दबोचा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी भेलवा टिकरा जाने वाले मार्ग पर सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर केलो नदी के किनारे पर छिपा बैठा था आरोपी ने बतलाया की वारदात के बाद से वह डर गया था की मोहल्ले वाले मिलकर कहीं उसकी धुलाई ना कर दे इसलिए वह रात से ही दोपहर तक नदी किनारे छिपा रहा।विवेक ने अपने खबरियों को आरोपी की खोजबीन के लिये अलर्ट कर दिया था। जिस पर मुखबिर ने सूचना दी की हत्यारा नदी किनारे छिपा हुआ है ।तब थाना प्रभारी विवेक पाटले अपनी टीम के साथ नदी किनारे पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आए । आरोपी के बारे में दिव्याग होने की बाते प्रकाशित की गई थी जो शायद गलत समाचार देने की वजह से हुआ होगा। आरोपी सर्व अंग सम्पन्न है। इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
