रायगढ़— पिछले 50 दिनों से कोरोनावायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर रायगढ़ जिले में भी लॉक डाउन सफल रहा परंतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दी गई ढिलाई के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं कल रायगढ़ में शाम 7:30 बजे एक लोमहर्षक वारदात हुई जिसमें दो सगे भाइयों ने मिलकर एक आदतन अपराधी को जान से मार डाला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो भाई जिनमें से एक दिव्यांग है। चक्रधर नगर क्षेत्र के आदतन बदमाश का चाकू से गला रेतकर गला काट डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं चक्रधर नगर के थाना प्रभारी विवेक पाटले अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकियों से जांच में जुट गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक आदतन अपराधी था जिस पर चक्रधर नगर थाना में कई संगीन अपराध दर्ज बतलाए जा रहे हैं । हत्याकांड में शामिल दिव्यांग को पुलिस ने धर दबोचा एवं घटना में शामिल एक अन्य हत्यारे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि तीनों ने मृतक के घर में छक कर शराब पी थी एवं कुछ विवाद हो जाने पर क्षणिक आवेश में उसकी हत्या कर दी गई