रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ रायपुर पुलिस द्वारा एकलव्य शूटिंग एकेडमी रक्षित निरीक्षक केंद्र में आयोजित 3 दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक के लगभग 130 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों और महिला वर्ग के लिए 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल में अलग-अलग इवेंट था। प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा किया गया। उद्घाटन पर गृहमंत्री द्वारा सभी हथियारों से फायरिंग कर अपनी रुचि जाहिर कर प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई थी । इस प्रतियोगिता में रायगढ़ पुलिस के अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बसंत पाण्डेय ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक जसवंत टोप्पो ने 10 मीटर रायफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया गया है। इसके पूर्व प्रधान आरक्षक बसंत पांडे ने दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया मास्टर गेम दिल्ली में भाग लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किये थे ।







