🛑टिल्लू शर्मा✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को ग्राम तराईमाल और गेरवानी साप्ताहिक बाजार में कैरम बोर्ड के बड़े स्टाईगर से जुआ खिलाने की सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी. जिस पर थाना प्रभारी द्वारा कल दिनांक 25/02/2024 को थाने की टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने तराईमाल साप्ताहिक बाजार पर जुआडियान (1) दिलेश्वर ओगरे पिता दामोदर ओगरे उम्र 40 वर्ष निवासी मिट्ठुमुडा जुटमिल रायगढ़ (2) राकेश लहरे पिता स्व. मोतिराम उम्र 33 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़ (3) अरूण बर्मन पिता स्व. उदय राम बर्मन उम्र 29 वर्ष सा0 जेलपारा रायगढ़ गेरवानी साप्ताहिक बजार पर जुआडियान (4) विक्की साव पिता रामलाल साव उम्र 23 वर्ष निवासी सोनूमुडा बजरंगपारा रायगढ़ (5) सुभाष यादव पिता स्व. बुधसेन यादव उम्र 34 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़ (6) गंगाराम ओगरे पिता नवजीवन उम्र 24 वर्ष निवासी जुटमिल मौदहापारा रायगढ़ आरोपियों के फड एवं पास से जुमला 2440 रूपये और 6 स्टाईगर जप्त कर थाना पूंजीपथरा में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई.
केस नंबर (2) स्टाइगर जुआ पर कार्रवाई को लेकर मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल के स्टाफ द्वारा ग्राम जामटिकरा में रोड़ किनारे स्टाईगर से जुआ खिलाते 04 जुआरियों को पकड़ा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वासु रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाईवे रोड किनारे सार्वजनिक स्थान जामटिकरा के पास कुछ व्यक्ति स्टाईगर गोटी से जुआ खिला रहे हैं । जुटमिल पुलिस एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर मौके पर 4 जुआरियान-(1) हरि चौहान पिता स्व. दीनबंधु चौहान उम्र 34 वर्ष साकिन कयाघाट हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर 29 थाना जूटमिल (2) अनुज बरेठ पिता बुदेश्वर बरेठ उम्र 23 वर्ष साकिन जेलपारा गुरूघासीदास बाबा चौक के पास थाना जुटमिल (3) नितेश चौहान पिता नवीन चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन हीरानगर मिटठुमुड़ा वार्ड नंबर 35 थाना जुटमिल (4) महावीर चौहान पिता स्व. प्रवीण कुमार चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन हीरा नगर दुर्गा चौक थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 03 नग स्टाईगर गोटी और नगदी रकम 1360/- रूपये जप्त किया गया है । जुआरियों पर थाना जूटमिल पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।







