रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ तरह तरह के हथकंडे अपनाकर आम जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य.नरेंद्र मोदी से प्रभावित बड़े नेताओं से लेकर छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी की तर्ज पर लोग लुभावन कार्य किये जा रहे है.
इसी कड़ी में केंद्रीय विद्युत एवम भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवम प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आगमन हुआ जहां 325 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाए गए. मुख्य कार्यक्रम का मतलब यह था कि मोदी के द्वारा शुरू की जा रही 34,440 करोड रुपए की योजनाओं के विषय में जनता को बतलाना था और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना था. कार्यक्रम में अंतर्गत छोटे बच्चों को अन्नप्राशन करवाने का कार्यक्रम भी रखा गया था. मगर यह क्या की एक बच्चे के द्वारा ओपी चौधरी के हाथों से चम्मच के द्वारा खिलाई जा रहे खीर की चम्मच को अपने हाथों से दूर कर दिया.जिसके बाद बच्चों की मां का मुंह देखने लायक था. अन्नप्राशन के दौरान सभी बच्चों को टेडी वियर बांटे गए. चौधरी ने खीर खाने से वाले इनकार करने वाले बच्चे को कहा कि “तू भी खाएगा तो तुझे भी मिलेगा” परंतु बच्चा रायगढ़ विधानसभा के मतदाताओं की तरह से ओ पी चौधरी की बातों के झांसे में नहीं आया और उसने खीर नही खाई.जबकि वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के हाथों से सभी बाल गोपालों ने अन्नप्राशन ग्रहण किया. यह पूरा वाक्य कार्यक्रम के समय उपस्थित मीडिया वाले के कैमरे में कैद हो गया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.







