🛑टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ कवर्धा शहर में रविवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है। एक घर में दुल्हन के वेशभूषा में बेटी व दूसरे कमरे में मां की लाश मिली है। एसपी कार्यालय के सामने के घर में यह वारदात हुई है। मृतक का नाम पार्वती वैष्णव (मां) व उसकी बेटी वसुंधरा वैष्णव (पिंकी) बताया जा रहा है।
कवर्धा कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार यह लाश दो से तीन दिन पुरानी है। घर से बदबू आने के बाद यहां के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिस घर से बदबू आ रही है, वह बाहर से बंद था। दरवाजे के बाहर खून के बहने के निशान थे। सामने व कमरे के गेट पर ताला लगा हुआ था।
इस कारण पुलिस की टीम अंदर नहीं जा सकी। देर शाम सात बजे मौके पर रायपुर से फॉरेंसिक टीम के आने के बाद कमरा को खोला गया, तब जाकर पूरा मामला सामने आया .पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतिका पिंकी वैष्णव की तीन शादी हो चुकी थी और पिंकी की दो बेटी भी है, लेकिन पिंकी अपनी माँ के साथ प्रोफेसर कॉलोनी में रहती थी। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि मृतिका ने 23 दिसंबर 2023 को अश्वनी कुमार पांडेय निवासी बिलासपुर से कोर्ट मैरिज की थी। आरोपी प्रेमी से मृतिका कोर्ट मैरिज के बाद से रीति रिवाज के साथ ४थी शादी करने पर दबाव डाल रही थी .






