रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज 🎤 रायगढ़ .. लगभग तीन दशक पहले बिहार या उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति के द्वारा आम चुनाव को लेकर काफी अश्लीलता भरी कविता के रूप में विवादित पंपलेट छपवाया गया था. जिसे पूरे देश में बंटवा दिया गया था. उस पंपलेट की चंद लाइनों आज भी मुखाग्र है. अश्लीलता से लबरेज होने की वजह से उसको लिखने पर तिहाड़ जेल में जाना पड़ जाएगा और पुलिस वाले इतने डंडे बरसायेंगे कि इस जन्म की सारी बातें दिमाग से निकल जाएगी और हालत फिल्म तेरे नाम के अभिनेता राधे की जैसी हो जाएगी. इस वजह से चंद लाइनों को नया रूप देकर पुराने व्यक्तियों को याद ताजा करवाया जा सकता है. पंपलेट में छपी कविता का शीर्षक था. बंद करो मतदान… सुबह से हो गई शाम…. (रूपांतरण) मोदी ठहरे वीएम के सहारे के …. पूरा विपक्ष बैलेट बैलेट पुकारे… नीतीश कुमार ने लालटेन फोड़,कमल को थाम लिया, मर जाऊंगा मगर भाजपा में नहीं जाऊंगा,यह कहने वाला, सबसे बड़ा पलटी मार निकला, नरेंद्र मोदी डरता है ई डी,आईटी को आगे करता है, मुख्यमंत्री केजरीवाल को तंग कर जेल में बंद कर हिटलरशाही चलाता है,धर्म,सनातन का पाखंड कर, दिलों में नफरत की फसल उगाता है,देश को कर्ज में डुबोकर अंबानी को दुनिया का सबसे अमीर बना दिया, विजय माल्या, नीरव मोदी, एम पी मोदी, निशेल मोदी,मेहुल चौकसी, कई गुजरातियों को अरबो रुपए देकर देश से भगा दिया, ई वी एम का फायदा उठाता है, मुंह से बोलकर उतनी सीटें ले आता है, सारे एग्जिट पोल फेल हो जाते केवल मोदी के मुंह से निकला शब्द सच हो जाते, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा लगाता, मोदी अपना घर 20,000 करोड़ का बनाता,जिसने अपने परिवार को छोड़ा, वही आज भारत मेरा परिवार के नारे लगाता, राम मंदिर के पूर्ण निर्माण से पहले प्राण प्रतिष्ठा करता है, ज्ञानवापी, मथुरा के सहारे हिंदुत्व को बुद्धिहीन समझता है, महंगाई, बेरोजगारी, जनसंख्या नियंत्रण पर कभी ना अपना मुंह खोलता है, धारा 370 पर राजनीति करता है, आम जनता को बेवकूफ समझता है. इसलिए बंद करो मतदान…. सुबह से हो गई शाम…… विपक्ष चुनावों का बहिष्कार करे अपने प्रत्याशी खड़े ना करें. देखते हैं मोदी कितने वर्षों तक देश को गुलामी से बचा पाएंगे. भारत से गरीबी, बेरोजगारी कब तक हटा पाएंगे. अच्छे दिन के इंतजार में जनता फंस गई जाल में, जिसकी स्वयं की कोई गारंटी नहीं वह मोदी की गारंटी पर बरगलाता है, काला धन वापस आएगा बोलकर 2000 के नोट के सहारे काले धन को सफेद करवा दिया गया, अच्छे दिन आएंगे की उम्मीद में, सोना 65,000 ₹ तोला पहुंचा दिया, अबकी बार 400 पार मगर यह नहीं बतलाते की पेट्रोल,टमाटर,प्याज,लहसुन,यूरिया,जहर महंगाई का कहर.