रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़... छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैंदियों के बीच गैंगवार का मामला सामने आया है। यहां होली के पहले ही दो गुटों के कैदियों ने एक दूसरे पर चम्मच और छड़ से हमला किया था। इन कैदियों ने चम्मच को चाकू की तरह तैयार करके एक दूसरे पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। इस हमले में कई कैदी घायल हुए। अब इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
दरअसल, ये घटना बिलासपुर सेंट्रल जेल की है। यहां 22 मार्च की शाम को दो गुटों के कैदियों के बीच विवाद हो गया। ये विवाद बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में घायल कैदियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें, जिन दो गुटों में गैंगवार हुआ उनके गैंग में रायपुर, कवर्धा और कोरबा के बदमाश शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जेल के अंदर चम्मच और छड़ को घिसकर हथियार बनाया गया था। इन्हीं हथियारों से विवाद के दौरान एक-दूसरे के पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट हुई। हालांकि जेल अधीक्षक ने मामूली विवाद बताकर मामले को दबाने की कोशिश की है। लेकिन, जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर पूरा सच सामने आया है।