रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ रेंज पु.म.नि. कार्यालय में पदस्थ श्रीमती सुशीला टेकाम कल दिनांक 31.03.2024 को पुलिस विभाग में 37 वर्ष की सेवा करने उपरांत सेवा में अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रही हैं. जिनकी सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में उनके सम्मान में आज दिनाँक 30.03.2024 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज ने अपने उदबोधन में कहा कि शासकीय सेवा में प्रत्येक शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति शास्वत सत्य है.इसी अनुक्रम में श्रीमती टेकाम की पुलिस विभाग मे सेवा की सराहना करते जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना की गई। रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा श्रीमती टेकाम की सेवानिवृत्ति के अवसर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
उपरेाक्त अवसर पर श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मंजूलता केरकट्टा, उप पुलिस अधीक्षक(लाईन) बिलासपुर, धमेन्द्र बैस, उप पुलिस अधीक्षक, उच्च न्यायालय बिलासपुर, पंकज अवस्थी, उप पुलिस अधीक्षक, उच्च न्यायालय, बिलासपुर, नीमितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, जेरोल लकड़ा उप पुलिस अधीक्षक, बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर के साथ रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।