रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ न्यूज रायगढ़… शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण दसवीं एवं 12वीं क्लास के परीक्षा फल आने शेष है. परीक्षा फल से पहले कुछ साइबर ठगी करने वाले सक्रिय हो चुके हैं. जिनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के पालकों को फोन करके बताया जाता है कि आपके बच्चे फालना नाम का फलाने विषय में नंबर बहुत कम है. यदि आप नंबर बढ़वाना चाहते हो तो 5000 ₹, यदि सेकंड डिवीजन में लाना चाहते हो तो 10000 ₹ यदि प्रथम श्रेणी में लाना चाहते हो तो 15000 ₹ ऑनलाइन के मार्फत ट्रांसफर करने होंगे और यदि नंबर नहीं बढ़ेंगे तो आपके पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे. बच्चों के भविष्य को देखते हुए पालकों के मन में डर भय बैठा दिया जाता है. जिससे कई लोग घबराकर फर्जी खाते में पैसा जमा कर रहे है. उक्त विषय की शिकायत रायगढ़ पुलिस में की जा चुकी है और उपभोक्ता का नंबर भी दिया जा चुका है. अब देखना यहां है कि पुलिस इस मामले में क्या संज्ञान लेती है. पालक के पास पैसे मांगने वाले की मोबाइल रिकॉर्डिंग सुरक्षित है जिस समय मिलने पर सार्वजनिक कर दी जाएगी.
आम जनता से निवेदन है कि इस तरह से किसी का फोन आने पर अपने नजदीकी थाना या पुलिस अधिकारी को सूचित करें ताकि लोग ठगी होने से बच जाए