रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… शहर के भीतर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि शहर के प्रतिष्ठित परिवार की पढ़ी-लिखी समझदार, जवान युवती ने अपने घर में अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार युवती सुबह अपने कार्य पर गई थी एवं शाम को घर लौट के बाद घर वालों से खाना खाने के लिए मना करते हुए अपने कमरे में चली गई. परिजनों ने सोचा कि शायद थकान की वजह से सोने गई है. मगर जब देर सुबह तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर प्रवेश किये उनके पैरों के नीचे से जमीन सरक गई. उन्होंने देखा कि युवती फांसी के फंदे पर लटक रही थी. परिजनों के द्वारा पुलिस को इतला करने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटक रही युवती को नीचे उतारा और जिला चिकित्सालय भेजा गया. डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवती को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई एवं पुलिस के द्वारा युवती के कमरे की जांच की गई, परंतु घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं पाया गया. इस वजह से पुलिस ने युवती का मोबाइल को जप्त कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.