टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश..
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज़ रायगढ़ छत्तीसगढ़… रायगढ़ जिले में रायगढ़ शहर के 20 किलोमीटर के अंदर स्पंज आयरन, फर्नेस, पावर प्लांट, रोलिंग मिल आदि उद्योग लगा तो दिए गए हैं जिनमे जानकारी के अनुसार 2 करोड़ टन प्रतिवर्ष कोयला जलाया जाता है. कोयले के जलने के बाद जो राख होती है उसे फ्लाई एस कहा जाता है. जो मानव जानवर पशु पक्षी सभी के लिए हानिकारक है. उद्योगों के आंख बंद करने की वजह से फ्लाईएस का ट्रांसपोर्टिंग करने वाले कहीं भी किसी भी खेत नाला खाली जमीन सड़क किनारे फ्लाईएस डाल दी जाती है. इस फ्लाई एस में अनेक तरह के जहरीले रासायनिक तत्व मिले हुए होते हैं. जिसकी वजह से दमा, अस्थमा, सांस की बीमारी, खाज खुजली चमड़ी की बीमारी,टी. बी. कैंसर जैसी घातक बीमारी,अनेक तरह के नेत्र रोग,गंजापन आदि के मरीज दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं सभी नर्सिंग होम अस्पताल मेडिकल कॉलेज में अधिकांश इन्हीं लोगों से पीड़ित भर्ती रहते हैं या इलाजरत होते है.

CECB ने कहा की रायगढ़ के पर्यावरण विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इस वजह से पॉल्यूशन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और विभाग के द्वारा फ्लाई ऐश निपटान को फीलिंग नहीं करवाई जा रही है. जबकि टीमरालगा,गुडेली आदि मैं गड्ढा हो चुके जमीन को भरने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं.
सबसे ज्यादा मनमानी नेशनल थर्मल पावर NTPC लारा के द्वारा करना पाया गया जिस पर 30.90 लाख रुपए, जेपीएल तमनार पर 9.63 लाख रुपए,5.10 लाख इंड सिनर्जी कोटमार, 4.50 लाख रुपए एम एस पी जामगाँव पर जुर्माना लगाया गया है. नेशनल हाईवे 153 पर सबसे अधिक फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है.