टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़….इन दिनों ना जाने कांग्रेस में कौन सा ग्रहण लग गया है की कट्टर एवं कद्दावर नेता गण जिन्हे राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. वे लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने में लगे हुए हैं. जबकि दल बदलने से उनका वह रसूख खत्म हो जाता है जो उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में बनाया था. ऐसा नहीं है कि भाजपा में प्रवेश करने के बाद भाजपा के द्वारा उन पर विश्वास किया जा सकेगा. जो लोग लोग अपने मातृ पार्टी के नहीं हुए. वे भला अन्य किसी पार्टी के कैसे हो सकते हैं
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. तो भला रायगढ़ के कट्टर कांग्रेसी कैसे पीछे रह सकते हैं
सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के उस पार कांग्रेस के जाने वाले बाहुबली कद्दावर नेता “ठाकुर नरेंद्र सिंह” जो बचपन से ही पहलवानी के साथ कांग्रेस की राजनीति करते आ रहे थे. जो पूर्व में कई बार पार्षद बन चुके हैं एवं उनके द्वारा अनेक वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी को पार्षद बनवाया था. उनके अनुज ठाकुर देवेंद्र सिंह भी कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह को अविभाजित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रायगढ़ विधायक कृष्ण कुमार गुप्ता का दाहिना हाथ माना जाता था. नरेंद्र सिंह की पहचान रायगढ़ से भोपाल तक हुआ करती थी कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुनाव हारने के बाद अपने व्यवसाय में रम जाना उचित समझा और वे कांग्रेस से दूर होते चले गए एवं कांग्रेस में उनकी पहचान लगभग खत्म सी हो गई. जिसका नुकसान ठाकुर बंधुओ को हुआ. कांग्रेस संगठन के नए नवेले पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह की अनदेखी करनी शुरू कर दी, जिस वजह से वर्षों तक अपमान का घूंट पीने के बाद इन लोगों ने कांग्रेस को बाय-बाय करना उचित समझा और अंततः भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा के रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथों भगवा गमछा धारण कर लिया. इन बंधुओ के द्वारा भाजपा प्रवेश करने के बाद जूट मिल क्षेत्र के लगभग 10 – 12 वार्डों में कांग्रेस की स्थिति अनाथ के सरीखे हो गई है. इन बाहुबली भाइयों के सामने किसी की भी विरोध करने की हिम्मत नहीं पड़ती है नरेंद्र सिंह अपने अनुज देवेंद्र सिंह,पुत्र आशीष सिंह एवम समर्थको सहित भाजपा में जाना उचित समझा