100% मतदान अपील, मतदान हमारा अधिकार💐🙏
लोकतंत्र के महापर्व को हर्ष और उत्साह के साथ मनाने के लिए श्रीरामनवमी आयोजन समिति के सभी गणमान्य सदस्यों के साथ मिलने व साथ में रात्रि भोजन की हार्दिक ईच्छा है आप सभी सम्मानीय लोग सादर आमंत्रित है 🙏
स्थान – होटल अंश इंटरनेशनल
समय – शाम 7:30 बजे
दिनांक – 04 मई शनिवार 2024
आप मन के ओ पी चौधरी🙏🏻🙏🏻
(वित्त पर्यावरण व आवास मंत्री छ.ग. शासन विधायक रायगढ़)
टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़……. होटल अंश इंटरनेशनल में श्री रामनवमी आयोजन समिति ने नहीं अपितु रायगढ़ विधायक,वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रामनवमी आयोजन समिति के सदस्यों पदाधिकारी के साथ भोजन करने की इच्छा व्यक्त की थी. ज्ञात रहे की इस बार श्री राम शोभा यात्रा में कांग्रेसियों का दबदबा रहा था. ओपी चौधरी ने भोज के बहाने से रामनवमी आयोजन समिति को टटोलने की कोशिश की भोज में ओ पी की नजरों में चढ़े रहने वाले पत्रकार बगैर बुलाए पहुंचकर जी हजूरी करते नजर आए. यह जानकारी हमें उक्त भोज में शामिल एक व्यक्ति के द्वारा दी गई है एवं उस समय के वीडियो और फोटो भी उपलब्ध करवाए गए हैं परंतु उन्हें हम प्रकाशित करने में स्वयं को असमर्थ महसूस करते हैं क्योंकि हम ओ पी की नजरों में चढ़ने के लिए उनका गुणगान करने वालों में से नहीं है. बगैर बुलाए पहुंचे लोगों को देखकर ओ पी भी मंद मंद मुस्कुराते शर्मिंदा करते नजर आए.
होटल अंश इंटरनेशनल में पार्टी कौतुहलता का विषय…. कांग्रेसी नेता अशोक तोता की होटल अंश में ओपी चौधरी के द्वारा पार्टी दिया जाना आश्चर्य का विषय बनाहुआ है. अशोक तोता को प्रतिपक्ष के नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत का पारिवारिक सदस्य माना जाता है. उसकी होटल में भोज का आयोजन किया जाना भी अपने आप में रहस्य है. जबकि शहर में होटल ट्रिनिटी ग्रैंड को भाजपा वाले का होटल माना जाता है. जो एकांत में होने पर सुरक्षित भी है.यहां आने जाने वालों को कोई नहीं देख पाता है. जबकि होटल अंश इंटरनेशनल शहर की प्रमुख रोड पर है जहां पर 24 घंटे आवागमन लगा रहता है.