टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग की वजह से कोई किसी भी किस्म का आंकलन करने में अपने आप को और सहायक महसूस कर रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जब जब बंपर वोटिग होती है तो वह सत्ता परिवर्तन करने की खातिर होती है. पूरे देश में मोदी के खिलाफ लहर चल रही है.इस वजह से भाजपा इस बार अकेले के दम पर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को छू नहीं पाएगी.इसलिए गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। वह चाहे भाजपा बनाए या कांग्रेस बनाए.
बारिश धूप के बावजूद रायगढ़ विधानसभा में लगभग 78% मतदान होने के समाचार है. जिसका एकमात्र कारण रायगढ़ विधायक, वित्त मंत्री,यूथ आईकॉन, सहज, सरल, हसमुख, मिलन सार,आदर्शवादी,अनुशासन प्रिय, गरीबों, किसानों के हमदर्द, राजनीति के चाणक्य,धूमकेतु की तरह चमकने वाले, ज्ञान का भंडार, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी है. ओपी चौधरी प्रदेश के वित्त मंत्री होने के बावजूद भाजपा सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में इतना प्रचार प्रसार किया,इतनी मेहनत करी, इतना पसीना बहाया, इतना समय दिया, इतने गांव का दौरा किया, जितना उन्होंने स्वयं के चुनाव के समय में किया था. जिसका परिणाम यह रहा की उन्हें 64 हजार वोटो से जीत मिली. ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा का चुनाव संचालन कितने बेहतर तरीके से किया की कांग्रेस वाले सामने नहीं आ पाए. कांग्रेस के पास पोलिंग एजेंटो की कमी देखी गई. रायगढ़ शहर में कांग्रेस वाले घर से ही नहीं निकले इसके विपरीत भाजपा के द्वारा प्रत्येक बूथ पर यूथ तैयार किए गए थे. भाजपा कार्यकर्ता हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ला, हर पारा, हर टोला में प्रचार प्रसार करने में कोई कमी नहीं छोड़े. यहां तक कि प्रत्येक वार्डों में मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाई गई. वहीं कांग्रेसी लोग कांग्रेस कार्यालय में बैठकर चाय, नाश्ता, पानी करते रहे और पूरे देश का आंकलन करते रहे.ही ही बक बक करते रहे. कांग्रेस प्रत्याशी से चुनावी खर्च बटोरते रहे. पूरे शहर में मेनका देवी सिंह का एक भी कट आउट, पोस्टर,फ्लेक्स,होर्डिंग्स, कांग्रेस का झंडा, नहीं लगा देखा गया. भाजपा के लोग पैदल घूमे,बाइक रैली निकाले, भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में लग रहे. वही 5 साल के अंदर जरूर से ज्यादा कमा चुके कांग्रेसी हेर कंडीशन कमरे में आराम फरमाते रहे.
वित्त मंत्री का अलग ही जलवा है… छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बहुत जीवट किस्म के इंसान है. काम के समय उन्हें ना भूख लगती है, ना प्यास लगती है, वे अपने काम में लवलीन हो जाते हैं. ओपी चौधरी वित्त मंत्री होने के बावजूद बड़ों का आदर सम्मान फोटो को प्यार करना नहीं भूले हैं. बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना, माता बहनों से हंसते हुए मुस्कुराते हुए बातें करना, युवाओं से उनका हाल-चाल जानना. इनकी आदत में शामिल हो चुकी है. दोनों हाथ जोड़कर सब का अभिवादन करना इनकी सबसे खास पहचान है. चेहरे पर मुस्कुराहट रखना गॉड गिफ्ट है. ओपी चौधरी में चुंबकीय शक्ति है जिस वजह से लोग उनकी तरफ अपने आप खींचा जाते हैं. छत्तीसगढ़ के चुंबकीय शक्ति वाले भीड़ जुटाऊ नेताओं में स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ला, स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव, स्वर्गीय अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओपी चौधरी को माना जाता है. ओ पी चौधरी जहां भी जाते हैं. वहां सभी घरों के दरवाजे खुल जाते हैं और महिला पुरुष सभी बाहर निकल आते हैं. ओ पी चौधरी के पीछे युवाओं का रेला चलता है. अपनी चिर परिचित मुस्कान से ये लोगो के दिलो में उतर जाते है.
हार जीत का एक आंकलन रायगढ़ विधानसभा में 75.45% मतदान हुआ है.मतलब लगभग 1 लाख 62 हजार लोगो ने अपने मतों का उपयोग किया है. यदि भाजपा के पक्ष में 70% वोट गिरें होंगे तो भाजपा को लगभग 1,13,000 एवं कांग्रेस को लगभग 49,000 वोट प्राप्त हो सकते हैं इस हिसाब से. रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस 64,000 वोटो से पीछे रहेगी अर्थात आंकड़ा विधानसभा चुनाव के जैसा ही आ रहा है. इसे ओ पी चौधरी की मेहनत और सफलता मानी जानी चाहिए. ओ पी चौधरी के समर्थित मतों की संख्या निश्चित हो चुकी है. ओपी चौधरी ने कांग्रेस के परंपरागत वोटो में सेंध लगा दी है.