टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़.…… जनसंपर्क विभाग रायगढ़ के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी को मीडिया से साझा करते हुए बतलाया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 14 लाख 49 हजार 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 7 लाख 17 हजार 164 पुरूष मतदाता, 7 लाख 32 हजार 485 महिला मतदाता एवं 24 थर्ड जेंडर शामिल हुए। पूरे रायगढ़ लोकसभा में मतदान का आंकड़ा 78.85 प्रतिशत रहा।
*विधानसभावार मतदाताओं की संख्या*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में 01 लाख 80 हजार 89 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 89 हजार 902 पुरूष मतदाता एवं 90 हजार 181 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 6 तृतीय लिंग शामिल थे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में 01 लाख 58 हजार 841 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 76 हजार 825 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 15 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में 01 लाख 77 हजार 257 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 86 हजार 212 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 44 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 01 लाख 73 हजार 857 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 86 हजार 423 पुरूष मतदाता एवं 87 हजार 434 महिला मतदाता शामिल हुए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 01 लाख 98 हजार 17 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 01 लाख 53 पुरूष मतदाता एवं 97 हजार 953 महिला मतदाता एवं 11 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17-सारंगढ़ में 01 लाख 99 हजार 394 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 98 हजार 386 पुरूष मतदाता एवं 01 लाख 01 हजार 7 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में 01 लाख 81 हजार 121 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 90 हजार 769 पुरूष मतदाता एवं 90 हजार 350 महिला मतदाता एवं 02 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 01 लाख 81 हजार 97 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 88 हजार 594 पुरूष मतदाता एवं 92 हजार 501 महिला मतदाता एवं 02 तृतीय लिंग शामिल थे।
रायगढ़ लोकसभा में हुई बंपर वोटिंग के कारण राजनीतिक विश्लेषको का विश्लेषण बुरी तरह से फेल होता दिख रहा है. महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुषों से ज्यादा मतदान कर दिया. जिसका कारण भाजपा वाले इसे महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना बतला रहे हैं तो वहीं कांग्रेस वाले इसका कारण लक्ष्मी योजना को बतला रहे हैं. बरहाल अटकलो का बाजार 3 जून तक चलता रहेगा. 4 जून को इ वी एम प्रत्याशियों के भाग्य उजागर कर देगी. किसके किसके सर पर जीत का सेहरा बंधेगा और कौन कौन खेती किसानी में लग जाएंगे.