टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… क्योंकि अब छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. और यह वीडियो कब का है हमें नहीं मालूम है और हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है परंतु “अब पछताए का होत, जब चिड़िया चुग गई खेत” मार के बाद पुकार होती रहती है. वीडियो में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री मतदाताओं को श्रद्धांजलि देते कह रहे है कि मैंने पहले भी कहा चुका है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है इसमें सब बढ़कर का भाग लेवे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मुख्यमंत्री के इतना कहते ही उनके साथ चल रहे सचिव,आईएएस अधिकारी,सब सन एंड सट हो गए क्योंकि मुख्यमंत्री के बीच में बोलने का अधिकार निज सचिव को भी नहीं रहता है. सबको चुप्पी सब कर चुपचाप सुनना पड़ता है मंत्री चाहे कुछ भी बोल मगर टोका टोकी नहीं कर सकते. उपस्थित अधिकारी आंय, बांए, सांय होकर एक दूसरे को देखने लगे और बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी को रोक पाए.