टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने विधायक बनने उसके बाद वित्त मंत्री बनने के बाद चैन से नहीं बैठे हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ सीमा से सटे उड़ीसा राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की जिम्मेवारी सौंप दी गई है. अपनी पार्टी का पूरा मान सम्मान रखते हुए ओपी चौधरी सुबह से देर रात तक छत्तीसगढ़ राज्य से सटे उड़ीसा की विधानसभाओ में पहुंचकर मतदाताओं को केंद्र की योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की योजना समझाते हुए कमल छाप में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. ओपी चौधरी जितनी मेहनत स्वयं के चुनाव में किए थे. उतनी ही मेहनत उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी की और अब उड़ीसा मैं होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं. वित्त मंत्री सुबह से देर रात तक आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जिस वजह से उन्हें खाने-पीने का कोई होश नहीं रहता है. वे आम सभा के मंच पर दरी पर ही बैठ जाते हैं और भाजपा के प्रत्याशी के द्वारा उनकी सेवा में जो भी भरोसा जाता है उन्हें आनंदपूर्वक खा लेते है. उड़ीसा में किसी की भी सरकार आए परंतु रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी उड़ीसा की विधानसभाओ में जन-जन में अपनी सादगी की वजह से लोकप्रियता की छाप छोड़ दिए हैं. यदि ओ पी चौधरी को उड़ीसा की विधानसभा से भाजपा के टिकट दे देने पर वे वहां से भी चुनाव जीतकर आ जाएंगे. ओपी चौधरी के चिर परिचित अंदाज हंसमुख चेहरा बरबस हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेता है.