टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़.……….. रायगढ़ शहर या जिले में कोई भी बड़ा अपराध होता है तो सबसे पहले उसकी जानकारी “न्यूज़ मिर्ची 24” वेब पोर्टल के संपादक संतोष पुरुषवाणी को हो जाया करती है. मीडिया में पुलिस के खुलासा करने से पहले संतोष को एक-एक लाइन की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाती है. अब क्यों करवाई जाती है यह मीडिया वालों के लिए सोचनीय है. संतोष के द्वारा ग्राम कठली के पेट्रोल पंप में हुई वारदात के समाचार जो समाचार चलाया गया था वहां शत प्रतिशत खरा उत्तरा, जितनी जानकारी पुलिस के द्वारा मीडिया को दी गई उतनी जानकारी संतोष में सबसे पहले ही साझा कर दी थी. मीडिया में चल रहे सभी के समाचार निर्मूल साबित हुए. संतोष के द्वारा पुलिस वालों को न जाने कौन सी घुट्टी पिला के रखी है कि वारदात की समस्त जानकारी पुलिस अधीक्षक से पहले संतोष पुरुषवाणी को दी जाती है. यदि कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो आज तक संतोष का कोई भी समाचार फ्लाप नहीं हुआ है. संतोष दुनिया के किसी कोने में भी रहे उसको सबसे पहले पूरी जानकारी मिल जाती है की पुलिस के द्वारा किस समय कहां पर छापेमारी,कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों आरोपियों के नाम पते से सहित सब संतोष को मालूम रहता है.
✍️News mirchi…24
👇👇👇
*अपडेट न्यूज़….*
*रायगढ़।बीती रात 9 बजे पुसौर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से गली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है~क्या है~अभी तक लूट की हकीकत*
👇👇👇👇
*सूत्रों के मुताबिक सभी स्कॉर्पियो में सवार युवक शादी समारोह से वापस आ रहे थे,, कुछ युवक शराब का सेवन किए थें… पानी पीने के लिए पेट्रोल पंप पर गाड़ी को रोक कर पानी पीकर हाथ पांव मुंह धोया…उसी दौरान एक युवक से पानी से भरा गिलास नीचे गिरा,,,इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और युवकों के बीच गली गलौज और मारपीट हुई…जिन युवाओं के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए है,वह सभी रायगढ़ के मिट्ठूमुंडा और राजीव नगर मोहल्ले के बताये जा रहे हैं,सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है,बहरहाल लूट वाली बात को लेकर जांच चल रही है… अभी तक कोई भी अधिकारी लूट की पुष्टि नहीं किए है,,उनका कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी!!*
👇👇👇
*✍️रायगढ़ से संतोष पुरुषवानी…*