टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़….. जनहित में काम करने वाली नगर पालिका निगम का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिसमें निगम कर्मियों के आदेश पर भीषण गर्मी में राहगीरों के सुख कंठो को तृप्त करने की खातिर सड़क किनारे लगाए गए प्याऊ को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया. सूत्र बतलाते हैं कि निगम कर्मियों के द्वारा कुछ दूर पर निगम के द्वारा लगाए गए प्याऊ में शरबत पीने के लिए दबाव डाला जा रहा है. निगम की इस हरकत की वजह से खूब छीछालेदर हो रही है. निगम ने प्याऊ को व्यावसायिक प्रतिष्ठान समझकर और प्यासों को ग्राहक समझकर सड़क किनारे लगे सार्वजनिक प्याऊ को उखाड़ फेंकना उचित समझा. गर्मी के दिनों में प्याऊ को तोड़ डालना आम जनता के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है.
अपने कार्यों से भटकी निगम… जैसा की कानून है की 15 जून के पश्चात किसी भी तरह के अतिक्रमण हटाने का कार्य एवं तोड़फोड़ का कार्य तीन माह तक नहीं किया जा सकता. इसलिए निगम को चाहिए कि सबसे पहले सब्जी मंडी संजय कांप्लेक्स में प्रवेश द्वारों पर किए गए अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर मार्ग में रखे गए लोहे के काउंटरों,बांस,बल्ली आदि को जप्त करने की कार्रवाई करें ताकि बारिश के दिनों में सब्जी मंडी जाने वालों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके. शांतिलाज के बगल, डॉ अजय गुप्ता के सामने वाले मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिसे हटाना जनहित में होगा.
मंदिर के सामने फैली रेत बन रही दुर्घटना का कारण… रायगढ़ के विख्यात निकले महादेव मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. जिस वजह से सड़क के किनारे रेत डाली गई है. जो पूरी सड़क पर फैल गई है. जिस वजह से दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. निगम प्रशासन को चाहिए कि बुलडोजर के माध्यम से फैली हुई रेत को व्यवस्थित रूप से किनारे कर देवे ताकि किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना न घट सके. धार्मिक आस्था का केंद्र होने की वजह से लोग इस विषय में शिकायत करने से भी डरते हैं. निगम प्रशासन को चाहिए कि प्याऊ पर बुलडोजर चलाने से ज्यादा अच्छा गर्ल्स कॉलेज रोड पर हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना ज्यादा बेहतर होगा. गांधी प्रतिमा के पास से अगले चौक तक फल दुकान, कपड़ा दुकान,आदि की वजह से मार्ग अत्यंत सकरा हो गया है. यही हाल सेवा कुंज के सामने से लेकर हंडी चौक मार्ग तक का हो चुका है. जहां दोनों तरफ अवैध दुकान लगाने की वजह से यातायात व्यवस्था का जनाजा निकलता है. इन स्थानों पर निगम प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने में हाथ क्यों कांपते है. आखिर किसके दबाव की वजह से निगम प्रशासन इस ओर से नजरे हटा ली है.