टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ एक चोर ने महिलाओं, लड़कियों के साथ साथ राजधानी पुलिस की रातों की निंद उड़ा रखी है। ये चोर कोई कीमती सामान या रुपए नहीं बल्कि रात के अंधेरे में घरों में घुसकर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर फरार हो जाता है। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के रहवासी इन दिनों एक ऐसे साइको चोर से परेशान हैं, जो लोगों के घरों से कीमती सामान की जगह महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा है। घरों के ताला टूटने की घटना सामने आने पर लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, तब उसमें एक व्यक्ति लोगों के घरों के ताला तोड़ता दिखा। फूटेज में लोगों के घरों के ताला तोड़ने वाला व्यक्ति कीमती सामान ले जाने के बजाय महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी कर ले जाता दिख रहा है। शिकायत पर पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है।
अपने अक्सर ताला तोड़कर चोर को कीमती सामान चुराते देखा होगा। लेकिन लक्ष्मीनगर का मामला अलग तरह का है। यहां चोर पेशेवर अंदाज में ताला तो तोड़ता है, पर उसकी निगाहें कीमती सामान की जगह अंडर गारमेंट्स पर रहती है। यहां कई घरों का वह ताला तोड़ चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह साइको चोर आधी रात लक्ष्मीनगर में सक्रिय होता है और वारदात को अंजाम देकर भाग निकलता है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक महिलाएं तथा युवतियों के अंडरगारमेंट चोरी की घटना पिछले एक सप्ताह से अनवरत जारी है।
स्थानीय रहवासियों के मुताबिक अंडरगारमेंट चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर अपने साथ चाकू रखता है। इसके कारण पकड़े जाने की स्थिति में किसी पर जानलेवा हमला कर सकता है, इससे गंभीर स्थिति निर्मित होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस विषय में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो ने बताया कि इस तरह के मानसिक रोगी को महिलाओं की पेंटी सूंघने और ब्रा के सामने का हिस्सा दांतों से काटने पर संतुष्टि प्राप्त होती है. अगर उसे ऐसा करने से रोका जाएगा तो वह किसी की भी जान भी ले सकता है. इसलिए ऐसी चोर से सावधान रहें, सुरक्षित रहें मौका मिलते ही उसे दबोच कर पागल खाने में भर्ती करवाया जाए.