रायगढ़——कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर जिले के सभी उद्योगपतियों को निर्देशित किया कि प्रशासन को सूचित किये बिना अन्य राज्यों से श्रमिकों/मजदूरों को लाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जावेगी। कलेक्टर भीम सिंह आज कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में टीएल की बैठक में जिला स्तर के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों और सभी एसडीएम तथा जनपद सीईओ को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हमें कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए इसकी रोकथाम के सभी उपाय करना है।