स्र्कैप यार्ड में एक पुरानी बस के डीजल टैंक को काटने के दौरान हुए हादसे में दो ठेका कर्मियों के निधन पर जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड प्रबंधन ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। जेएसपीएल प्रबंधन ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि कंपनी में सुरक्षा के सर्वोच्च मानदंडों का पूरी तरह पालन किया जाता है। तथापि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस व औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को सूचना दे दी गई थी और घायलों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। इलाज के दौरान दो घायलों का निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में कंपनी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और विधिवत उनके समस्त देयकों का यथाशीघ्र भुगतान किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार, 10 जून की दोपहर जेएसपीएल रायगढ़ संयंत्र के स्र्कैप यार्ड में एक पुरानी बस के डीजल टैंक को काटते समय हादसा हो गया था। वहां काम कर रहे चार ठेका कर्मी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना पर जिंदल उद्योग के चेयरमैन नवीन जिंदल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में प्रभावित मजदूरों के परिवार वालो को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है।