रायगढ़—- चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने एक ऐसे चोर को पकड़ा जो चोरी किये गये सामानो के सहारे गर्मियों के दिनों में ठंडक का मजा लेने के लिए फ्रिज एवं कूलर की चोरी किया था। उक्त चोरी के विषय मे बालसमुंद निवासी ने चक्रधरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद चोर को पकड़ने के लिए विवेक पाटले ने अपने मुखबिरों के कान खड़े कर दिए थे। जिससे मुखबिर सक्रिय हो गये थे। पक्की सूचना मिलने पर विवेक पाटले एवं उनकी टीम में चोर को धर दबोचा। चोर की निशानदेही पर विलासिता के साधन जब्त किये गए एवं उपभोग करने वाले चोर के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई की गई।