✒️ *टिल्लू शर्मा* ✒️
रायगढ़—– आज प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री *उमेश नंदकुमार पटेल* ने मिनी स्टेडियम में ध्वाजारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात परेड की सलामी ली एवं आसमान में शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ कर उन्हें आजाद किया गया. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर व्यायाम का प्रदर्शन किया गया. शस्त्र बल द्वारा हवाई फायर कर आकर्षक मार्च पास्ट किया गया.अपने अच्छे कार्यो से जिले का मान बढ़ाने वालो को पुरस्कृत किया गया. झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत की आकर्षक झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया