पुलिस लाईन में शहीदों के परिजनों और पुलिसकर्मियों ने शहीदों को किये संस्मरण……आज गणतंत्र दिवस पर प्रति वर्ष की भांति मुख्य समारोह स्थल मिनी स्टेडियम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों स्कूली बच्चों के साथ उन बहादुर पुलिस शहीदों के परिजनों को भी ससम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवाईं थी। इसी के साथ पुलिस विभाग की भी परंपरा है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शहीद दिवस व अन्य अवसरों में शहीद परिवार के परिजनों को पुलिस लाइन में सौजन्य भेंट कर उनसे चर्चा की जाती है उनकी निजी एवं उनके क्षेत्र की समस्याएं सुनी जाती है तथा उनका निदान किया जाता है । आज भी मुख्य समारोह में सम्मिलित हुए अमर शहीद के परिजन समारोह में सम्मिलित होने के बाद रक्षित केंद्र में पहुंचे जहां अमर शहीदों के तस्वीरों पर शहीद के परिजनों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए पश्चात रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे द्वारा शहीद परिवारों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनका कुशल क्षेप पूछे तथा दोपहर भोज बाद सभी को उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई ।इसी प्रकार थाना प्रभारीगण उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों से भेंट कर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है ।