सुरेश अग्रवाल निवासी जैन मंदिर के पास खरसिया द्वारा दिनांक 25.01.2020 को पुलिस चौकी खरसिया में अपनी दुकान अग्रवाल स्टोर (जड़ी बूटी) की दुकान के गल्ले से शाम करीब 7:00 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश काउंटर से ₹50,000 की एक बंडल और ₹15,000 बिक्री रकम *कुल ₹65,000* को चोरी कर भाग गया की रिपोर्ट दर्ज करवाई. सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे दुकान से निकल कर थोड़ी दूर पेशाब करने गया था, लौटते समय उसने अपनी दुकान से एक आदमी को बाहर निकलते देखा. जब तक वह दुकान पहुंच पाता तब तक वह व्यक्ति भाग चुका था.स शंका के आधार पर गल्ला देखने करने पर नगदी रकम कम लगने पर रोकड़ मिलाने पर रकम कम पाई गई तब उसने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 52/2020 धारा का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है साथ ही पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.