समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं. गलत का विरोध खुलकर 📢 कीजिए, राजनीति हो या समाज, इतिहास टकराने 🤼 वालों का लिखा जाता है 🦶 तलवे चाटने वालों का नहीं.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… संवेदनशील,विकासशील, राजनीति के चतुर सुजान, प्रदेश के वित्त, आवास, पर्यावरण, योजना, सांख्यिकी मंत्री, रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी का प्रोजेक्ट शहर के हृदय स्थल इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन का कार्य प्रगति पर है. इसके निर्माण हो जाने से शहर वासियों को उत्तम अपने स्वास्थ्य के लिए मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक, योगा, जॉगिंग, मेडिटेशन आदि के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. ओपी चौधरी के आदेश पर शहर में सर्व सुविधायुक्त ऑक्सीजोन बहुत जल्द ही बन कर धरातल पर आ जाएगा. जिसका लाभ शहर वासियों को मिलने लग जाएगा. इतवारी बाजार शहर का प्रमुख राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन जाएगा. महीनो, महीनो तक दिखलाई नहीं पड़ने वाले चेहरे यहां रोजाना दिखाई देने लगेंगे. ऑक्सीजोन शहर वासियों को,ओपी चौधरी की तरफ से एक सौगात दी जा रही है.
ओपी चौधरी को इस और ध्यान देना चाहिए… गोपी टॉकीज के सामने दर्जनों दुकानदारों के द्वारा इतवारी बाजार के काफी अंदर तक कब्जा किया हुआ है. यदि इन दुकानों का मूल क्षेत्रफल निकाला जाएगा तो तिवारी बाजार के भीतर बहुत बड़ा भूखंड ऑक्सीजोन में विलय किया जा सकता है. जिससे ऑक्सीजोन और बड़ा रूप दिया जा सकता है. गोपी टॉकीज के सामने निर्मित दुकानों को पट्टे के क्षेत्रफल के अनुसार ही कार्य करने दिया जाए तो कई करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो जाएगी. जिसका फायदा बन रहे ऑक्सीजोन को मिल जाएगा और इसकी सुंदरता में बढ़ावा होकर चार चांद लग जाएंगे. नगर पालिका निगम,नजूल विभाग के द्वारा उक्त दुकानदारों को एक निश्चित समय अवधि के अंदर अपना अपना अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया जाना चाहिए और समय अवधि बीतने पर एक्सीवेटर की कार्रवाई कर दुकानदारों से तोड़फोड़ मलमा उठाने का खर्च लेना चाहिए. इन सभी दुकानों का पीछे की तरफ दरवाजा है जिस वजह से ऑक्सीजोन लुफ्त उठाने वालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. यदि उक्त अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाएंगे तो ऑक्सीजोन बनने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा. उक्त स्थान खाली होने से ऑक्सीजन में घूमने आने वालों के लिए वाहनों के पार्किंग की कोई समस्या नहीं रहेगी.