समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… करोड़ों रुपए की नगदी ठगी एवं जमीन हड़पने वाले फरार तथा कथित पत्रकार एवं असीम छाया एनजीओ संचालक संदीप मंडल एवं रणजीत चौहान के द्वारा मिलजुलकर की गई ठगी कि फेहरिस्त इतनी लंबी है कि पाठक गन भी पढ़ पढ़ कर उकता जाएंगे और आश्चर्य भी होगा की पुलिस थानो में 2 वर्ष पूर्व नामजद आवेदन देने के बावजूद किसी भी तरह की कार्रवाई करना तो दूर इन दोनों से पूछ ताछ तक करने के लिए थाने में नहीं बुलाया गया. उल्टे यह दोनों समाचार संकलन के नाम पर थाने में आते जाते रहे और चाय नाश्ता करते रहे इज्जत पाते रहे. असीम कृपा रणजीत चौहान के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़ितों की कई जोड़ी चप्पल जूते घुस गए. मगर पुलिस को रहम नहीं आया. अंततः एक पीड़ित उत्तम प्रधान ने रायपुर बिलासपुर जाकर गृह मंत्री एवं पुलिस से उच्चाअधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाया तब रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रणजीत चौहान के खिलाफ 420 का मामला दर्ज हो सका.
सिटी कोतवाली में आवेदन दबा दिया गया है.. लगभग दो वर्ष पहले रायगढ़ के चांदमारी निवासी कमल उरांव ने रणजीत चौहान के द्वारा धोखाघड़ी करते हुए सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 6: 50 लाख रुपए लिए थे. मगर रंजीत के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर उसे घुमाया जाने लगा. इसी बीच कमल को रंजीत के द्वारा कई लोगों से ठगी करने के बारे में मालूम हुआ तो उसने रंजीत पर अपने रुपए वापस लेने के लिए तगादा मारना शुरू किया तो रंजीत ने उसे समय-समय पर लाखों रुपए के फर्जी चेक देकर गुमराह किया जाता रहा.अंततः थक हारकर कमल ने पुलिस की मदद लेना उचित समझा और उसने सिटी कोतवाली में सारे दस्तावेज सहित रंजीत पर कार्रवाई करने का लिखित आवेदन दिया गया था. पुलिस के द्वारा कोई सहयोग नहीं करने पर कमल ने न्यायालय का सहारा लिया और मामला कोर्ट में दायर कर दिया.चूंकि अब रणजीत चौहान की ठगी का शिकार बने उत्तम प्रधान की शिकायत पर 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के द्वारा की जा रही है.इसलिए कमल उरांव को अपने रुपए मिलने की आस जग चुकी है. पुलिस के द्वारा रणजीत चौहान,सुदीप मंडल एवं असीम छाया एनजीओ के बैंक खाते होल्ड करवाकर रंजीत सुदीप के नाम से चल अचल संपत्ति को जप्त कर सैकड़ो लोगों की रकम वापस करवाई जा सकती है.