🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ शहर के विकास कार्यों के लिए अरबो रुपए की सौगात देने वाले लाडले विधायक ओपी चौधरी का ध्यान केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड चौक के पास स्थित श्री निकले महादेव मंदिर के सामने बने सड़क डिवाइडर की तरफ ध्यान देना चाहिए. बेरंग हो चुके डिवाइडर की वजह से प्रतिदिन यहां छोटे बड़े वाहन डिवाइडर नहीं दिखने की वजह से उस पर चढ़ जाया करते हैं. जिससे वाहन मालिकों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है. निकले महादेव मंदिर के सामने एवं पशु चिकित्सालय के किनारे लाइट नहीं होने की वजह से यहां पर हमेशा अंधकार रहता है जिस वजह से. बस यात्री प्रतीक्षालय में आज सामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है. जो गांजा,शराब,नशीली दवाइयां, इंजेक्शनों,आदि का सेवन करते रहते हैं और हुड़दंग, मंदिर आने जाने वाली महिलाओं,युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं.फब्तियां कसते रहते है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक उक्त स्थान पर आरक्षकों की तैनाती करे ताकि मंदिर आने जाने वाले भक्तों को कुछ राहत मिल सके. निगम प्रशासन को चाहिए कि डिवाइडर के दोनों मुहाने पर मजबूत गार्डन लगवाय और डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाकर रंग रोगन करवाना चाहिए. मंदिर के किनारे और पशु चिकित्सालय के किनारे पर या फिर डिवाइडर के बीचों-बीच विद्युत व्यवस्था करनी चाहिए ताकि छाया अंधेरा छट सके. इन दिनों मंदिर का जीर्णोद्वार किया जा रहा है. स्वाभाविक सी बात है कि मंदिर का कार्य पूरा होने पर भक्तों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी. जिस वजह से आवागमन भी बढ़ेगा इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए. समस्त विभागों को अपने-अपने कार्य करने के लिए रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, के द्वारा अपने अधीनस्थों मातहतो को आदेशित करना चाहिए.