🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. केवड़ाबाड़ी चौक के समीप “श्री निकले महादेव मंदिर” के भक्तों को अपने वाहन पार्किंग करने के लिए समस्या बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उद्योगों में काम करने वाले लोग अपनी वाहनों को मंदिर परिसर के बाहर फुटपाथ पर खड़ी कर उद्योगों की बस से सुबह 6–7 बजे चले जाते हैं और शाम को 6–7 बजे जाकर वाहन ले जाते हैं. इस बीच 12 घंटे लगातार दर्जनों दुपहिया वाहन खड़े होने की वजह से जाम और दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है. पूर्व में यातायात प्रभारी के द्वारा उक्त स्थान पर उद्योग कर्मियों के द्वारा वाहन खड़ी करने प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन यातायात प्रभारी का ट्रांसफर होते ही उद्योगकर्मी फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ गए हैं. पूर्व यातायात प्रभारी के द्वारा वाहनों को लावारिस मान कर जप्त कर लिया जाता था एवं जुर्माना पटाने के बाद वाहन छोड़ा जाता था.
महादेव के भक्त तेज तर्रार,कड़क, कर्तव्यनिष्ठ नए यातायात डीएसपी अनिल कुमार से उम्मीद रखते हैं कि इस समस्या पर ध्यान देते हुए. उद्योग कर्मियों की पार्किंग की गई दुपहिया वाहनो को जप्त करते हुए भविष्य में उक्त स्थान पर गाड़ी खड़ी न करने की हिदायत देंगे.