🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में प्रेस क्लब के सदस्य तथकथित पत्रकार रंजीत चौहान और सुदीप मंडल की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. पुलिस के द्वारा विवेचना करवाने के बावजूद पीड़ितों की सुनवाई बहुत ही धीमी गति से हो रही है. जिसके चलते पीड़ितों का विश्वास पुलिस पर से उठने लगा है.
अनिल गर्ग ने बयान दर्ज करवाया.. चक्रधर नगर थाने के, अधिकारियों के काफी चक्कर काटने, मिन्नते करने के बाद अनिल गर्ग का बयान कंप्यूटराइज्ड दर्ज किया गया. अपने से बड़े अधिकारी से चर्चा कर प्राथमिक की दर्ज करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए. थाने से विदा कर दिया गया. अनिल गर्ग ने बताया कि यदि कल रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी तो वह अपनी गुहार लगाने बिलासपुर रेंज आईजी के पास जाकर मामले की जानकारी देंगे और रिपोर्ट दर्ज करवाने का निवेदन करेंगे. ज्ञात रहे कि अनिल गर्ग सरकार के द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार है. जब पत्रकारों की रिपोर्ट लिखने में पुलिस आना कानी करती है तो आम इंसानों के साथ कैसा व्यवहार करती होगी.









