🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. शहर के सुभाष चौक स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर (हनुमान गुड़ी) में अंजनी के लाल का जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्ण ढंग से मनाया गया. कल सुबह मंदिर को धो धाकर, साफ-सफाई कर, मंदिर के पुजारी के द्वारा पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिए गए. पट खोलना के बाद मंदिर में प्रभु के दर्शन, पूजा पाठ, अर्चना, मन्नत मांगने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जो निरंतर जारी रही. हवन करने के पश्चात भक्त प्रसाद ग्रहण करने के लिये दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भीड़ लगी रही. पूरा मंदिर अगरबत्ती, इत्र, धूप, की खुशबू से महक उठा.नारियल, फल, फूल, मिष्ठान आदि से कमरा भर गया.
महा भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी,दाल,चावल,कढ़ी,कचौरी,बूंदी,भुजिया,जलेबी,गुलाब जामुन,राई बड़ा आदि का भक्तों ने जमकर स्वाद उठाया और सुभाष चौक व्यापारी संगठन की जमकर तारीफ की, सुभाष चौक के व्यापारी भीषण गर्मी होने के बावजूद व्यवस्था संभालने में लग रहे.
जगन्नाथ पुरी मंदिर के प्रसाद की याद आ गई.. जो लोग हनुमान भक्त हैं परंतु अपनी शारीरिक अक्षमता, व्यावसायिक,पारिवारिक,अन्य किन्हीं कारणों से प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर नहीं पहुंच पाए उनके लिए. सहयोग राशि के रूप में बहुत कम धनराशि लेकर मिट्टी के बने कलश में प्रसाद के रूप में दाल चावल सब्जी,सिल्वर कागज से कलश का मुंह बांधकर, कागज के ठोंगे में भुजिया,बूंदी,कचोरी,पूड़ी आदि दिया गया. भंडारा समाप्ति के बाद सुभाष चौक में वीर बजरंगबली केभव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.








