🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज़ 🌍रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ शहर की एकमात्र दैनिक सब्जी मंडी संजय कॉम्प्लेक्स में लंबे समय से व्यवसायियों ने अवैध कब्जा किया हुआ है.बार बार समझाइश के बाद भी यहां के व्यवसाईयों ने दुकान के बाहर सड़कों तक टीन शेड, तिरपाल, सामान बाहर फैलाकर और अन्य तरह से अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण सब्जी मंडी में वाहन ओर भीड़ का जमावड़ा लगा रहता है। और यातायात बाधित रहता है.इन सब के अतिरिक्त नाली के ऊपर अतिक्रमण कर दुकाने लगा ली गई है. जिससे यहां नाली जाम,पानी जाम,यातायात जाम,गंदगी आदि की समस्या बनी रहती है.
हर माह की एक तारीख को नगर निगम की टीम के द्वारा संजय मार्केट में साफ-सफाई का कार्य करवाया जाता है।
गुरुवार एक मई को कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के साथ कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव एवं निगम की टीम संजय कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। मुनादी के बाद जहां कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया और व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि छज्जे और नाली के पीछे ही सामान रखें। बाहर रखने पर मार्ग संकीर्ण हो रहा है. जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में समस्या होती है.
वहीं आज निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय की निगरानी में निगम का अमला संजय कॉम्प्लेक्स से अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कुछ स्वयं से शेड ओर अतिक्रमण हटा लिए थे परंतु कुछ लोगों ने नहीं हटाया जिसपर आज कार्यवाही कर अतिक्रमण ओर रोड बाधा को हटाने का कार्य किया गया। वहीं कॉम्प्लेक्स की साफ सफाई कर वह के मलबे को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया जा रहा।
रायगढ़ में है त्रि विकासशील का संगम
यह रायगढ़वासियों एवं शहर का सौभाग्य है कि उन्हें अभी वर्तमान में विकासशील, ऊर्जावान,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में युवा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, निगम कमिश्नर के रूप में बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं विधायक के रूप में ओपी चौधरी मिले हैं. ये तीनों ही शहर के विकास, उन्नति, तरक्की, प्रगति के लिए दृढ़ संकल्पित है. दो अधिकारियों की शिकायत किसी भी स्तर पर सुनी नहीं जाएगी क्योंकि उनके ऊपर सुपर पावर ओपी चौधरी है जो रायगढ़ विधायक के अतिरिक्त प्रदेश के वित्त, आवास, परियोजना, पर्यावरण,सांख्यिकी पावरफुल मंत्री है. इन तीनों का मकसद एक ही है कि रायगढ़ की बिगड़ी व्यवस्था को किसी भी तरह से पटरी पर लाना है.