🔱टिल्लू शर्मा✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 बाहरी ट्रांसपोर्टरों फ्लाईएस परिवहन के निपटान में दखल बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी लोगों के द्वारा फ्लाई एस का परिवहन का टेंडर 20% कम डालकर स्थानीय ट्रेलर मालिकों का नुकसान किया जा रहा है. एवं दबाव पूर्ण तरीके से फ्लाईऐश निपटान के लिए गाड़ियां देने के लिए ऊपर से दबाव डलवाया जा रहा है. टायर, मोबिल,डीजल,ड्राइवर वाहन की घिसाई,रिपेयरिंग आदि सब जोड़ने पर वाहन मालिकों के द्वारा वाहनों की किश्तीयां पटाने में भी दिक्कत आने लगी है. सबसे ज्यादा मुसीबत दो चार वाहनों के मालिकों पर आ पड़ी है.इन सबसे उबरने के लिए फ्लाई ऐश परिवहन संगठन का गठन किया जाना अति आवश्यक हो गया था.
होटल ट्रिनिटी में हुई बैठक
शहर के फ्लाई एस परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के द्वारा स्थानीय होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर के सभी फ्लाई एस का परिवहन करने वाले छोटे बड़े सभी ट्रांसपोर्टर शामिल हुए. बैठक के दौरान हर्ष चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता विलिस गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. जिसका उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लाई एस परिवहन से संबंधित सीधी समस्या के समाधान के लिए यदि कोई ट्रांसपोर्टर उनके पास आता है तो वे समस्या का समाधान होने तक उसके साथ रहेंगे और समस्या का समाधान करवाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देंगे. इस बैठक में भारी संख्या में ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे.
महामाला से किया गया स्वागत
युवा समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्टर करण चौधरी के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित अतिथियों विलिस गुप्ता,सुशील मित्तल,अंकुर बंसल, संजय अग्रवाल आदि का स्वागत महामाला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था.