🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ स्टेडियम शहर का एक मात्र बहुउद्देशीय खेल प्रतिभाओं का केन्द्र है. जहां हजारों की संख्या में खिलाड़ी,जनसामान्य,हर वर्ग,आयु के लोग अपने फिटनेस के प्रति रोज यहां आते हैं। ऐसे में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिम के समय-सीमा में दोनों पालियों में वृद्धि की है। जहां पहले सुबह 6 से 9 एवं सायं 4 से रात्रि 9 बजे तक जिम आमजनों हेतु खुला रहता था, वह अब ट्रेनरो की संख्या में वृद्धि कर सुबह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए 6 से 10 एवं सायं 4 से 6 महिलाओं के लिए तथा 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए अनुभवी कोच के साथ मल्टी जिम खुला रहेगा।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी शरीर के मामले में एकदम फिट है. जिनके द्वारा प्रतिदिन योग,एक्सरसाइज किया जाता है एवं खान-पान के प्रति विशेष ध्यान दिया जाता है.