🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 डीपीएस स्कूल रायगढ़ के छात्र चिराग कुमार ने कक्षा दसवीं मे 98.6% अंक प्राप्त कर रायगढ़ जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ जिले एवं अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है चिराग ने गणित मे 100% पूर्ण अंक एवं साइंस एवं सोशल साइंस मे 99% अंक प्राप्त किया है,ये रायगढ़ के सुप्रसिद्ध भेषज रोग (एम डी)चिकित्सक डॉ. डी. प्रशांत कुमार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्निग्धा दास के पुत्र है चिराग शुरू से मेघावी छात्र रहे है,माता पिता का मार्गदर्शन एवं समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरूप उन्होंने अपने स्कूल मे एवं जिले प्रथम स्थान प्राप्त किया है इनकी बहन भी डीपीएस स्कूल रायगढ़ की छात्र रही है. जो वर्तमान मे हैदराबाद मे डॉक्टरी पढ़ाई कर रही है और MBBS फ़ाइनल ईयर की छात्रा है. चिराग की इस सफलता से डीपीएस स्कूल परिवार, प्राचार्य, समस्त टीचर, परिजन,रिश्तेदार, मित्रगण सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है. चिराग को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, लोग उनके घर पहुंच कर एवं मोबाइल फोन पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.