🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी एवं संघ के प्रदेश महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉक्टर यश चड्डा को जिला टेनिस संघ रायगढ़ के अध्य्क्ष पद की कमान सौपी गईं है.उनकी इस नियुक्ति से जिला टेनिस संघ रायगढ़ के खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
जिला टेनिस संघ रायगढ़ के नवनियुक्त अध्य्क्ष डॉक्टर यश चड्डा बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन एवं टेनिस के खिलाडी है.जो बीते कई वर्षो से निरंतर इस खेल से जुड़े हुए है. जिन्होंने यू पी से 14 वर्षीय आयु वर्ग एवं 16 वर्षीय आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही अखिल भारतीय आमंत्रण टूर्नामेंट में भी अपने उत्कृष्ट खेल का परिचय दिया है.
डॉक्टर यश चड्डा जिले के मशहूर चिकित्सक और मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रकाश मिश्रा के दामाद है.जिला टेनिस संघ में उनकी इस नियुक्ति से जहाँ खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है. वही जिले में टेनिस खेल के खिलाड़ी नया इतिहास रचेंगे .जिला टेनिस संघ द्वारा इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं सचिव का आभार जताया गया है. ज्ञात रहे की दो-तीन दशक पूर्व टेनिस खेल में रायगढ़ के खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश स्तर पर जाना पहचाना जाता था. कई बार मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व रायगढ़ के खिलाड़ियों को मिल चुका है. अब डॉक्टर चड्ढा से उम्मीद है कि एक बार पुनः रायगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना जा सके.








