🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए रायगढ़ में शनिवार 17 मई को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। यात्रा 17 मई को शाम 5 बजे शहीद चौक से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए नटवर स्कूल में समाप्त होगी। आयोजन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। देशभक्ति गीतों व नारों की गूंज और लहराते तिरंगे इस यात्रा को विशेष बनाएंगे। यह यात्रा केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि एकजुट राष्ट्र की भावना का उत्सव होगी। इस यात्रा में रायगढ़ शहर के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं.