🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹. रायगढ़ शहर में चकाचक सड़कों का जाल रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर बिछाया जा रहा है. बन रही सड़कों को देखकर लगता है कि हम किसी बड़े शहर में आ गए हैं. सड़क के दोनों और मार्किंग की जा रही है और सड़क के बीचो-बीच भी पट्टियां बनाई जा रही है. रात के समय चमकने वाले रेडियम के गुटके लगाए जा रहे हैं. चौक चौराहो पर सड़क पर संकेतक भी बनाए जा रहे हैं.
वार्ड नंबर 30 में लोग हुए जागरूक.. सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के बाद चर्च के पास से सड़क निर्माण किया जा रहा है. मोहल्ले वासियों को निर्माण में कमी देखने पर नगर पालिका निगम को सूचित किया गया इसके बाद निगम के इंजीनियर ने आकर परीक्षण किया और उसके बाद निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्वयं आकर सड़क का परीक्षण किया. तो डामर और गिट्टी मिक्सिंग में डामर की मात्रा महज एक प्रतिशत ज्यादा पाई गई थी. वहीं सड़क के एक तरफ ढलान ज्यादा हो गया था. इसके अतिरिक्त और कोई कमी नहीं पाई गई. जिस वजह से ठेकेदार सूरज जायसवाल को एक प्रतिशत डामर कम मिलाने और सड़क का ढलान बराबर करने को कहा गया. इसके बाद रुका हुआ सड़क निर्माण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.
https://youtu.be/C9Me1ubcDgk?feature=shared
👆
👆👆
👆👆👆
👆👆👆👆
जहां-जहां सड़क बनने में अलंग डाला जाता है वहां की सड़के जल्दी खराब होती है
👇👇👇👇
👇👇👇
👇👇
👇
राजकुमार जायसवाल सूरज जयसवाल के द्वारा सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ करवाया जाता है
https://tutikalam.com/?p=23173
रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी है इसलिए कोई भी ठेकेदार गुणवत्ताहीन कार्य करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा.